अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज में बीते दिन यादव समाज के एक शख्स को सिर्फ इसलिए नग्न कर घुमाया, क्योंकि ग्रामीणों को शक था कि उसने सब्जी चुराई है। पीड़ित की पत्नी ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि लोगों ने पहले घर में सब्जी तलाशी। नहीं मिली तो बेचने का आरोप लगाकर उसे निर्वस्त्र कर गांव घुमाया गया।
4 आरोपियों पर 5 से ज्यादा मामलों में FIR
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में चार आरोपियों पर 5 से अधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया ।लेकिन जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मौके पर पहुंची तो जो सच्चाई सामने आई, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
खेत से सब्जी चुराने का आरोप
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित से 1200 रुपए शराब के पैसे मांगे थे और पैसे न देने पर उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया। लेकिन जब हमारी टीम ने मौके पर जाकर परिजनों से बात की तो कहानी बिल्कुल अलग निकली। पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपियों ने युवक पर आरोप लगाया कि उसने उनके खेत से सब्जी चुराई है। बिना सबूत के आरोपी उसके घर पहुंचे, तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद आरोपियों ने युवक को घर से बंधक बनाया। पास के मंदिर में ले जाकर पहले निर्वस्त्र किया, फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
लाठी-डंडे लेकर पीछे चलते रहे दबंग
इतना ही नहीं, उसे पूरे गांव में निर्वस्त्र अवस्था में घुमाया गया। आरोपी लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे-पीछे चलते रहे और जब शाम हुई तो युवक को जंगल में ले जाकर पेड़ से बांध दिया गया। किसी तरह पीड़ित रस्सी तोड़कर भागा और देर रात घर पहुंचा। लेकिन लोक-लाज और दबंगों की धमकी से डरा-सहमा रातों रात गांव छोड़कर प्रयागराज चला गया। जब 3 अक्टूबर को वीडियो वायरल हुआ, तब पीड़ित ने हिम्मत जुटाई और गांव लौट कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पत्नी के सामने पति को निर्वस्त्र कर घुमाया
जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम आज पीड़ित के घर पहुंची तो पहले महिलाएं बाहर आईं, जो डर के कारण बोलने में हिचकिचा रही थीं। पीड़ित की पत्नी ने कहा- जिस तरह मेरे घर के सामने से मेरे पति को निर्वस्त्र करके ले जाया गया, हम सभी को धमकाया गया… हम डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल पाए। पूरा परिवार रोता-बिलखता रहा, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। हम भी डर के मारे कोई मदद नहीं कर पाए। पीड़ित खुद इतना डरा हुआ था कि पहले बात करने को तैयार नहीं हुआ। समझाइश के बाद उसने पूरा घटनाक्रम बताया। उसकी आंखों में आज भी दहशत साफ झलकती थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें