चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रही है। वहीं इस मुद्दे को लेकर लगातार सियासत भी जारी है। इस बीच इंदौर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक ने पेरेंट्स को अपने बच्चों के सोशल मीडिया और मोबाइल की जांच करने की नसीहत दी। साथ ही यह भी कहा कि स्कूल-कॉलेज या जिम में चेक करें कि आस-पास कोई जिहादी तो नहीं है। 

यह भी पढ़ें: MP कफ सिरप कांडः बैतूल छिंदवाड़ा सीमा से सटे दो गांवों के दो बच्चों की भी हुई थी मौत, BMO ने किया खुलासा

दरअसल, इंदौर की विधानसभा 3 से सनातनी विधायक के नाम से फेमस भाजपा MLA गोलू शुक्ला काफी सक्रिय हैं। लव जिहाद जैसे तमाम मुद्दों पर वह बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। अपने बयानों को लेकर वह अक्सर चर्चा में भी  रहते हैं। इसी कड़ी में एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने भरे मंच से बच्चों के परिजनों से आग्रह कर उनके मोबाइल और सोशल लाइफ पर नजर रखने की नसीहत दी है।

यह भी पढ़ें: 12 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों को नहीं मिली मान्यता: मंत्रियों के गृह जिलों के कालेज बंद होने की कगार पर, NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी

विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि बच्चों के व्हाट्सएप स्टेटस से लेकर इंस्टाग्राम को भी चेक करें। कोचिंग क्लास से लेकर जिम और अन्य स्थानों पर जिहादियों पर नजर रखें। यदि हम सब जागरूक रहेंगे तो जिहादियों का खात्मा कर देंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H