चंडीगढ़। पंजाब की राजनीति में अब नया रंग देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी राजनीतिक अटकलों के बीच राज्य के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक राजिंदर गुप्ता को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है. पार्टी के इस फैसले से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है.

राजिंदर गुप्ता ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिसकी वार्षिक आय लगभग 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है. यह कंपनी कॉटन, पेपर, बेडशीट और टॉवल जैसे उत्पाद बनाती है और इसके उत्पाद 150 से अधिक देशों में निर्यात होते हैं.
साधारण परिवार से अरबपति तक का सफर
साधारण परिवार से आने वाले राजिंदर गुप्ता ने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद फैक्ट्री में नौकरी शुरू की थी. 1985 में उन्होंने मात्र 6.5 करोड़ रुपये का जोखिम उठाकर ‘अभिषेक इंडस्ट्रीज’ की स्थापना की, जो आगे चलकर ट्राइडेंट ग्रुप बना. आज उनकी कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर से अधिक बताई जाती है.
राजनीतिक करियर और नई पारी
राजिंदर गुप्ता ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शिरोमणि अकाली दल से की थी और अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. हाल ही में उन्होंने पंजाब आर्थिक नीति एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और काली माता मंदिर, पटियाला की एडवाइजरी मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था.
शनिवार से ही उनके राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें चल रही थीं, और अब आम आदमी पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद पंजाब की सियासत में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें