रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के मिरीगुड़ा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां प्रियदर्शी वासुदेव बस की टक्कर से 1 बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद धरमजयगढ़ अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है.


जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक CG13 BB 8087 रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रही थी. हादसे के समय बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्रियदर्शी वासुदेव बस का निर्धारित रूट धरमजयगढ़ से कापू मार्ग नहीं है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बस आखिर मिरीगुड़ा गांव तक कैसे पहुंची. बताया जा रहा है कि बस को पत्थलगांव जाने के लिए सिसरिंगा मार्ग से होकर जाना चाहिए था.
फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.