बठिंडा। बठिंडा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जिसमें सोमवार तड़के करीब 2 बजे बठिंडा से डबवाली जा रही एक कार आग लग गई यह घटना गांव गुरुसर सैणेवाला के पास की है। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई और कार में सवार चालक जिंदा जलकर राख हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।

कार को जलता देख लोग डर गए। राहगीरों ने मामले की जानकारी थाना संगत पुलिस व दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा और मृतक के शव को बाहर निकाला।

शव पूरी तरह जल चुका था, जबकि कार भी जलकर राख हो चुकी थी। मृतक की पहचान मोहतेश कुमार उम्र (लगभग 38) निवासी बठिंडा के तौर पर हुई है। आग कैसे और क्यों लगी इसका कारण अभी पता नहीं चला है अभी जांच जारी है।