Valmiki & Meera Bai Jayanti 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि सुबह 9 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. इसके बाद कार्तिक माह की प्रतिपदा तिथि प्रारंभ हो जाएगी. इसी दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती और मीरा बाई जयंती मनाई जाएगी.

7 अक्टूबर 2025 की तिथि और योग

पूर्णिमा तिथि 6 अक्टूबर की दोपहर 12:23 बजे शुरू होकर 7 अक्टूबर की सुबह 9:16 बजे तक रहेगी. इस दिन पंचक, गंडमूल और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा, जिसे कई शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त माना गया है.

7 अक्टूबर को कौन-सा व्रत या पर्व है?

इस दिन कोई विशेष व्रत तो नहीं है, लेकिन जो लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं, वे इसे जारी रख सकते हैं. धार्मिक रूप से यह दिन मुख्य रूप से महर्षि वाल्मीकि जयंती और मीरा बाई जयंती को समर्पित है.

Valmiki & Meera Bai Jayanti 2025 : महर्षि वाल्मीकि जयंती का महत्व

आश्विन पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली वाल्मीकि जयंती, रामायण के रचयिता और आदि कवि महर्षि वाल्मीकि को समर्पित है. इस अवसर पर भक्तजन रामायण का पाठ करते हैं, दान करते हैं और भगवान श्रीराम की पूजा करते हैं. मान्यता है कि इस दिन पूजा और दान से ज्ञान, भक्ति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

मीरा बाई जयंती

इसी दिन मीरा बाई जयंती भी मनाई जाती है. मीरा बाई भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त और संत कवयित्री थीं. उनके भक्ति गीत आज भी जन-जन में श्रद्धा जगाते हैं. इस दिन भक्त श्रीकृष्ण की पूजा और भजन-कीर्तन का आयोजन करते हैं.

क्या 7 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है?

शरद पूर्णिमा का मुख्य पर्व 6 अक्टूबर 2025 की रात को मनाया गया था, क्योंकि उस दिन पूर्णिमा तिथि का उदय हुआ था. हालांकि, पूर्णिमा 7 अक्टूबर की सुबह तक रहेगी, इसलिए स्नान, दान और पूजा के कार्य सुबह के समय भी किए जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और पंचांग गणना पर आधारित है. इसका उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है.