Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक का 5 अक्टूबर की देर शाम 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जयपुर के एक निजी अस्पताल में उनका कुछ समय से इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास पर लाया गया है और उन्हें विद्याधर नगर कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अश्क अली टांक के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “अश्क अली टांक के निधन का समाचार बहुत दुखद है। उन्होंने अपनी लंबी राजनीतिक यात्रा में कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए। वे एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे, साथ ही अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन भी रहे। युवाओं में उनकी खासी लोकप्रियता थी।” गहलोत ने आगे कहा कि टांक ने अपने कार्यकाल में प्रदेशभर में व्यापक दौरे किए, जिससे कांग्रेस संगठन को मजबूती मिली।
गोविंद डोटासरा ने कहा- पार्टी के लिए समर्पित था उनका जीवन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी टांक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “अश्क अली टांक ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित कर दिया। युवावस्था से ही वे पार्टी के लिए काम करते रहे। बीमारी के दौरान भी वे पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे। उनका जाना न केवल पार्टी के लिए, बल्कि मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।”
पढ़ें ये खबरें
- PM Modi Oman Visit: पीएम मोदी जॉर्डन और एथियोपिया के बाद ओमान पहुंचे, भारतीय समुदाय को सम्बोधित करेंगे, दोनों देश के बीच होंगे कई करार
- CG Crime : सीएम का OSD बताकर फोन पर दी धमकी, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार
- ‘अभी मेरे पास इंची टेप नहीं है, नापकर बताऊंगा’, 2 साल के विकास कार्यों के सवाल पर ये क्या बोल गए बीजेपी विधायक ?
- सूडान में लापता हुए ओड़िया युवक सुरक्षित घर लौटे, मुख्यमंत्री माझी ने की खुशी जाहिर
- Satna HIV Blood Case: भारत सरकार की टीम पहुंची अस्पताल, महिला कांग्रेस ने पूछा- दोषी कौन? जांच में सामने आई ये बात


