कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में सर्राफा कारोबारी BJP नेता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी मुक्तेश जैन का पीड़िता को निर्वस्त्र करके घुमाने का धमकी भरा वीडियो सामने आया है। आरोप है कि महिला को शादी का झांसा देकर मुक्तेश जैन ने कई दिनों तक उसका दैहिक शोषण किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया।

महिला सोने चांदी की दुकान चलाती

ग्वालियर थाने में महिला ने कारोबारी मुक्तेश जैन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि 31 मई को आरोपी मुक्तेश उसके घर आया और दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि महिला सोने चांदी की दुकान चलाती है और उसकी पहचान उधार लेनदेन के दौरान मुक्तेश जैन से हुई थी।

शहडोल में पुलिस का अमानवीय चेहरा बेनकाब: घर से उठाकर युवक को पीटने का आरोप, Police मौन

सिलसिला पिछले 5 सालों से जारी था

इसके बाद दोनों में पहचान बढ़ी और उनके शारीरिक संबंध बन गए। यह सिलसिला पिछले 5 सालों से जारी था। सोशल मीडिया पर BJP नेता और कारोबारी मुक्तेश जैन का एक धमकी भरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह महिला को धमका रहा है। जानकारी रोबिन जैन सीएसपी, ग्वालियर ने दी।

छिंदवाड़ा मामले के बाद जांच में बड़ा खुलासाः 2 और कप सिरप बच्चों के लिए जानलेवा, इनमें 0.01 प्रतिशत से

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H