Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से हुई दर्दनाक त्रासदी के बाद युवा नेता नरेश मीणा ने एक बार फिर चर्चा में हैं। हादसे में 7 बच्चों की मौत और 28 बच्चों के घायल होने के बाद नरेश मीणा ने पीड़ित परिवारों को कुल 1 करोड़ 75 हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी।

25 जुलाई 2025 को पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल में छत गिरने की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश और सरकारी मुआवजा घोषित किया था।
हालांकि, नरेश मीणा ने इसे अपर्याप्त बताते हुए प्रत्येक मृतक परिवार को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और परिजनों को नौकरी देने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने अनशन और मौन व्रत भी रखा था, जिसके दौरान वे बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए।
आंदोलन के दौरान नरेश मीणा के समर्थकों और समाजसेवियों ने दान के रूप में धन जुटाया, जिससे बड़ी राशि एकत्र हुई। उसी धन से उन्होंने खुद गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों में आर्थिक सहायता वितरित की। प्रत्येक मृतक परिवार को 13 लाख रुपये, 12 घायल बच्चों के परिजनों को 75-75 हजार रुपये, और आंदोलन में सहयोग करने वाले एक व्यक्ति को 75 हजार रुपये की राशि दी गई।
नरेश मीणा ने स्पष्ट कहा कि यह रकम किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं, बल्कि जन सहयोग और समाजसेवियों के योगदान से जुटाई गई है। इस मौके पर समाजसेवी माता दीन समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सभा में नरेश मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, यहां तो बकरियां बांटी जाती हैं, लेकिन वहीं बकरी चराने वाले को नंगा करके सरेआम प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिसे यहां की जनता ने 10 बार सांसद और दो बार मुख्यमंत्री बनाया, उन्होंने पीड़ित परिवारों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
नरेश मीणा ने राज्य सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वे हर गरीब और पीड़ित की आवाज बनेंगे। सरकार की संवेदनाएं मर चुकी हैं। अब यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हर परिवार को न्याय नहीं मिल जाता।
पिपलोदी गांव में हुए इस कार्यक्रम ने एक बार फिर यह दिखाया कि जब राजनीति मौन हो जाती है, तो समाज खुद आगे बढ़कर आवाज उठाता है।
पढ़ें ये खबरें
- डकैती की कोशिश मामले में NSUI शहर अध्यक्ष समेत 5 गिरफ्तार, उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लिख रही अपराध की पटकथा
- ‘4 लाख महिलाओं का रेप…’, भारत ने UN में पाकिस्तान को फिर किया एक्सपोज़, कहा- ‘बांग्लादेश विभाजन के दौरान दिया था दुष्कर्म का आधिकारिक आदेश’
- स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था ने ली जान : समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, हादसे में घायल पहाड़ी कोरवा युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम
- भगवान महाकाल की आरती के समय में बदलाव: गर्म जल से स्नान, हलवा के साथ पकवान भी लगेंगे गर्म, दर्शन से पहले यहां जानें सब कुछ
- Australia’s ODI, T20I Squads for India: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी