शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में कार्यरत महिला प्रहरियों ने जेल अधीक्षक पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए एकजुट होकर आवाज बुलंद की है। महिलाओं ने 8 घंटे की वर्तमान ड्यूटी व्यवस्था को लेकर शारीरिक, मानसिक और पारिवारिक समस्याओं का हवाला देते हुए केवल 6 घंटे की ड्यूटी की मांग की है। इस मुद्दे पर संयुक्त आवेदन देकर उन्होंने मुख्यमंत्री, जेल महानिदेशक और राज्य मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत मिलते ही जेल मुख्यालय ने जांच शुरू कर दी है। 

ड्यूटी व्यवस्था से जूझ रही महिला प्रहरी

महिला प्रहरियों के अनुसार, वर्तमान में उन्हें चार-चार घंटे की दो शिफ्टों में काम करना पड़ता है, यानी कुल 8 घंटे। लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है जब लगातार दो-दो बार ड्यूटी लग जाती है। इससे न तो पर्याप्त आराम मिल पाता है और न ही परिवार को समय। कई प्रहरियों के छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल करना मुश्किल हो गया है। संयुक्त आवेदन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह व्यवस्था उन्हें गंभीर शारीरिक थकान, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह का शिकार बना रही है।

जेल अधीक्षक पर प्रताड़ना के आरोप

शिकायतों में जेल अधीक्षक पर पुरुष बंदी पॉइंट्स में महिलाओं की तैनाती करने और नौकरी से हटाने की धमकी देने के आरोप भी लगाए गए हैं। महिलाओं का कहना है कि यह उनकी सुरक्षा और गरिमा के खिलाफ है। ऐसी तैनाती से न केवल जोखिम बढ़ता है, बल्कि कार्यस्थल पर असुरक्षा का माहौल बन जाता है। “हमें धमकियां दी जा रही हैं कि शिकायत की तो नौकरी चली जाएगी। शिकायत मिलने के बाद जेल मुख्यालय ने तुरंत संज्ञान लिया और जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H