पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इससे पहले लालू प्रसाद यादव के पोस्ट ने बिहार की सियासत में तहलका मचा दिया है. लालू यादव ने अपने पोस्ट में कहा है कि ”छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!” जिस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. उन्होने लालू प्रसाद जी राजनीतिक रूप से नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी अस्वस्थ बताया है.

नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति में नजरबंद हैं, ट्वीट पर सक्रिय हैं. उनका अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, 24 नवंबर 2005 से नीतीश कुमार जी के तीर से वे राजनीतिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिस व्यक्ति की राजनीति क्षतिग्रस्त हो जाती है, उसके विचार भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.

चुनाव को लेकर IANS MATRIZE ने सर्वे किया. सर्वे के अनुसार बिहार में एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सर्वे को लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मैं सर्वे की रिपोर्ट पर कोई राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं देता, लेकिन बिहार के हर गांव और हर गली में नीतीश कुमार जी और एनडीए का काम बोलता है. यह स्वाभाविक है कि जिन लोगों ने राजनीति में सिर्फ संपत्ति सृजन किया है, उन्हें जनता अस्वीकार करती है.

नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर के बयान ‘नीतीश अगला चूड़ा-दही अन्ने मार्ग में नहीं खा पाएंगे’ पर कहा, “प्रशांत किशोर एक राजनीतिक दल चला रहे हैं. अब वह राजनीतिक ज्योतिष बन गए हैं, उन्होंने एक नया कारोबार शुरू कर लिया. अब तक तो वे राजनीतिक कार्यकर्ता थे, अब ज्योतिषी बन गए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अपनी दल के जो उम्मीदवार दे रहे हैं, उन लोगों की गणना ठीक से करवा लेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’, चुनावी बिगुल बजते ही एक्टिव हुए लालू यादव, कर दिया ये बड़ा दावा