Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने खैराबाद पंचायत समिति में वाटर कूलर खरीद से जुड़ी कथित कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पूरी खरीद प्रक्रिया की गहन जांच के आदेश देते हुए कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वाटर कूलर खरीद का रिकॉर्ड सीज करने के निर्देश
दिलावर ने कोटा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि पिछले एक साल में खरीदे गए सभी वाटर कूलरों की गुणवत्ता, भुगतान प्रक्रिया और संबंधित रिकॉर्ड को तुरंत सीज किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जांच में अनियमितता या कमीशनखोरी पाई जाती है, तो अधिकारियों, कर्मचारियों या संबंधित व्यक्तियों पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।
वीडियो में आया मंत्री का नाम
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में वाटर कूलर खरीद से जुड़ी कथित रिश्वतखोरी की बातचीत सुनाई दे रही है, जिसमें मंत्री मदन दिलावर और उनके परिवार का नाम भी लिया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलावर ने कहा कि वे भ्रष्टाचार के पूरी तरह खिलाफ हैं और किसी भी स्थिति में ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
7 दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश
मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में उच्च अधिकारियों की पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की जाए, जो सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि जांच पूरी पारदर्शिता से होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाए।
पढ़ें ये खबरें
- दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली में दबकर मां-बेटी की मौत, पिता के सामने ही 2 साल की मासूम ने तोड़ा दम; 1 हफ्ते पहले ही मनाया था बेटी का जन्मदिन
- ‘छिंदवाड़ा मामले में राजनीति कर रही कांग्रेस’, CM डॉ. मोहन बोले- मैंने पीड़ित परिवारों के घर जाकर की मुलाकात, जबकि PCC चीफ इवेंट की तरह…
- जान की कीमत इतनी सस्ती! 100 रुपए के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, चिल्लाती रही भाभी मगर नहीं पसीजा दरिंदे का दिल
- CG News : नक्सलियों को एक और बड़ा झटका, इनामी माओवादी लीडर मंदा रूबेन ने किया सरेंडर
- इंदौर के पास दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार दंपति, 3 और 5 साल के मासूम बच्चे भी घायल, प्रत्यक्षदर्शी बोले- इनका हाथ गया