Rajasthan News: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है। कांग्रेस ने इस सीट से प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है, जबकि टिकट के लिए लंबे समय से दावा ठोक रहे नरेश मीणा को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है।

नरेश मीणा ने टिकट के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी, लेकिन पार्टी ने अंततः प्रमोद जैन पर भरोसा जताया। इससे पहले भी छाबड़ा, दौसा और देवली-उनियारा सीटों पर मीणा का टिकट कट चुका है।
पायलट बोले- टिकट एक को ही मिल सकता है
उदयपुर में मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा, टिकट एक व्यक्ति को ही दिया जा सकता है। पार्टी ने सोच-समझकर फैसला किया है। प्रमोद जैन भाया अनुभवी उम्मीदवार हैं और अच्छा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस यह उपचुनाव जीतेगी।
उन्होंने आगे कहा कि जनता यह भी देख रही है कि राजस्थान की मौजूदा सरकार क्या काम कर रही है। जब जनता को दिखाए गए सपने पूरे नहीं होते, तो जवाब भी जनता ही देती है।
राजस्थान सरकार और भाजपा पर निशाना
पायलट ने उदयपुर में भाजपा पदाधिकारी द्वारा यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने की जो कोशिशें करती है, उसी राह पर राजस्थान की सरकार भी चल रही है। यहां अफसरशाही हावी है और हादसों पर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।
पढ़ें ये खबरें
- लखनऊ से मुंबई के बीच देश की पहली AC स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द होगी रवाना, सिर्फ 12 घंटे में तय होगा सफर!
- इंदौर निगम परिषद सम्मेलन में हंगामा: सदन में गूंजे तीखे नारे, भारत-पाकिस्तान का हुआ जिक्र, गांधी गोडसे पर भी भिड़े पार्षद
- नारायणपुर-अबूझमाड़ को महाराष्ट्र से जोड़ेगा NH 130-D: कुतुल से महाराष्ट्र बॉर्डर तक होगा नेशनल हाईवे का निर्माण, CM साय बोले- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने के लिए सरकार सतत प्रयासरत
- अब लखनऊ से कानपुर सिर्फ 40 मिनट में! नमो भारत रैपिड रेल को मिली यूपी सरकार से मंजूरी
- ‘पांचवीं बार यूपी में बसपा सरकार बनेगी…’, बसपा सुप्रीमों मायावती का बड़ा बयान, कहा- कोई कसर नहीं छोड़ूंगी