लखनऊ. लंबे समय के बाद बसपा सुप्रीमो सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने आई हैं. 2027 के विधानसभा चुनाव की सरगर्मी से साफ देखी जा सकती है. वैसे तो अंदरूनी स्तर पर तो वे लगातार सक्रिय रही हैं. लेकिन काफी समय बाद वे किसी जनसभा में आई हैं. आते ही बुआ और बबुआ के बीच की जंग फिर से शुरू हो गई है. राजधानी लखनऊ में मायावती ने आज महारैली की. कांशीराम स्मारक स्थल पर बसपा की रैली को संबोधित करते हुए बहन जी ने सपा पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर प्रदेश के स्मारकों की अनदेखी और पैसा दबाने का आरोप लगाया. इस पर अखिलेश यादव ने मायावती पर पलटवार किया है.

मायावती ने कहा था कि सपा का दोगला चरित्र है, हमारी पार्टी वर्तमान यूपी सरकार की बहुत आभारी है. इस पर अखिलेश एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि “क्योंकि ‘उनकी’ अंदरूनी सांठगांठ है जारी, इसीलिए वो हैं ज़ुल्मकरनेवालों के आभारी.

इसे भी पढ़ें : बसपा की महारैली में योगी का गुणगान : मायावती ने खुद की सरकार की तारीफ, सपा को जमकर कोसा

मायावती ने कहा था कि जब यूपी में उनकी सरकार थी, तब मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल के रखरखाव के लिए टिकट व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन सपा सरकार ने उस पैसे को रोक लिया, जिससे स्थिति जर्जर हो गई. मायावती ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा था और अब भाजपा सरकार ने वादा किया है कि टिकट से मिलने वाली राशि स्मारकों के रखरखाव में ही खर्च की जाएगी, इसके लिए उन्होंने भाजपा सरकार का आभार जताया.