पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है। बीजेपी अब हर कीमत पर अपने सहयोगी दलों लोजपा (रामविलास) और हम (Hindustani Awam Morcha) को साथ रखने की कोशिश में जुटी है। दिल्ली से पटना तक लगातार बैठकों का दौर चल रहा है मगर सहमति अब तक नहीं बन सकी है। गुरुवार देर रात बीजेपी के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से मुलाकात की। इससे पहले नित्यानंद राय दो बार चिराग से मिल चुके हैं। मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने मीडिया से कहा ऑल इज वेल, जबकि चिराग ने मुस्कराते हुए जवाब दिया जल्द बताऊंगा।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और लोजपा (रामविलास) के बीच सीटों की संख्या को लेकर खींचतान जारी है। चिराग पासवान ने पहले 40 सीटों की मांग की थी, अब इसे घटाकर लगभग 35 सीटों तक सीमित किया गया है। बीजेपी ने 25-26 सीटों का प्रस्ताव रखा है।
जब तक मैं मंत्री हूं, जिम्मेदारी निभाऊंगा
एक दिन पहले जब दिल्ली में जब मीडिया ने चिराग से सीट शेयरिंग पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा बातचीत चल रही है। मैं मंत्री हूं, इसलिए मंत्रालय की जिम्मेदारी भी मेरे ऊपर है। इस बयान से साफ है कि वे टकराव का रास्ता नहीं अपनाना चाहते, लेकिन सीटों पर अपनी पकड़ ढीली करने के मूड में भी नहीं हैं।
नित्यानंद राय शुक्रवार को फिर चिराग के घर पहुंचे, लेकिन उस वक्त वे मंत्रालय के लिए निकल चुके थे। राय ने उनकी मां से मुलाकात की और किसी तरह की नाराजगी से इनकार किया।
मांझी की दिनकर कविता से सियासी संदेश
इधर हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी भी 15 से अधिक सीटों की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने अपने X (Twitter) अकाउंट पर कवि दिनकर की प्रसिद्ध पंक्तियों को बदलते हुए लिखा हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम । दिनकर की मूल पंक्ति में ‘5 ग्राम’ था, मगर मांझी ने ‘15 ग्राम’ लिखकर सीटों की अपनी डिमांड को काव्य रूप में जाहिर किया। राजनीतिक हलकों में इस ट्वीट ने हलचल मचा दी है।
हरनौत से लड़ सकते हैं निशांत
उधर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की बैठक हुई, जिसमें उनके बेटे निशांत कुमार के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा रही। माना जा रहा है कि वे नालंदा की हरनौत सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। नीतीश ने पार्टी नेताओं से कहा कि पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम जल्द फाइनल किए जाएं ताकि नामांकन की प्रक्रिया में आसानी हो।वहीं, हम पार्टी के नेता बी.के. सिंह ने समस्तीपुर की मोरवा सीट से नामांकन की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को मैं एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन करूंगा।
13 अक्टूबर को आ सकती है पहली सूची
बीजेपी और जेडीयू मिलकर 13 अक्टूबर तक एनडीए के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की कोशिश में हैं। वहीं पार्टी के भीतर कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की चर्चा भी तेज है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन बिहार की राजनीति में बहुत निर्णायक साबित होंगे जहां एक तरफ चिराग और मांझी सीटों को लेकर दबाव बना रहे हैं, वहीं बीजेपी और जेडीयू गठबंधन को संभालने में जुटे हैं।