Rajasthan News: उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए मनवाखेड़ा स्थित राजघराना होटल को सील कर दिया है. प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि होटल का निर्माण बिना अनुमति और भूमि उपयोग परिवर्तन के किया गया था, और इसके बावजूद वहां व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं.

त्योहारी सीजन में लगातार कार्रवाई
UDA इन दिनों अवैध निर्माणों पर लगातार एक्शन ले रहा है. एक दिन पहले ही कृषि भूमि पर बने 35 दुकानों को सील किया गया था. इसके अगले ही दिन राजघराना होटल पर कार्रवाई की गई. प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और होटल को सील कर दिया.
6 महीने में तोड़ना होगा निर्माण, नहीं तो बुलडोजर चलेगा
आयुक्त राहुल जैन के अनुसार, नियमानुसार ऐसे मामलों में संपत्ति मालिक को 6 महीने का समय दिया जाता है ताकि वह अवैध निर्माण को खुद हटा सके या नियमों के अनुरूप संशोधन कर सके. यदि निर्धारित समय में ऐसा नहीं किया जाता, तो प्राधिकरण खुद कार्रवाई कर निर्माण को ध्वस्त कर सकता है.
शहर में अवैध निर्माण पर सख्ती जारी
UDA ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माण, भू-उपयोग परिवर्तन के उल्लंघन और बिना स्वीकृति के व्यावसायिक गतिविधियों पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी. प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सभी अनुमतियाँ प्राप्त करें, अन्यथा उन्हें इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें ये खबरें
- Nephrocare Health IPO Listing: क्या आपने भी लगाया था दांव, जानिए कितने में हुई लिस्टिंग…
- बहुत स्वादिष्ट लगती है गाजर की खीर, ठंड में जरूर Try करें ये स्वादिष्ट स्वीट डिश …
- लुधियाना : सेंट्रल जेल में 100 कैदियों ने पुलिस पर किया हमला, सुपरिंटेंडेंट समेत कई घायल
- ‘इथियोपिया शेरों की धरती है…,’ पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद को संबोधित किया, बोले- हम दोस्ती का नया अध्याय लिख रहे
- जबलपुर में पराली जलाने पर सख्ती, 17 किसानों पर लगा 42 हजार रुपये का जुर्माना



