Rajasthan News: देशभर में टैक्स चोरी और काले धन के मामलों ने सुर्खियां बटोरी हुई हैं. आयकर विभाग (IT) ने एक बड़े रेलवे और नेशनल हाईवे ठेकेदार के खिलाफ छापेमारी की. यह ठेकेदार सालाना लगभग ₹8,000 करोड़ का कारोबार करता है. रेड राजस्थान समेत सात राज्यों के करीब 40 ठिकानों पर चल रही है. लेकिन इस बीच एक अनोखी बात सामने आई है। दरअसल करवा चौथ के दिन IT टीम ने कार्रवाई रोक दी, ऐसा पहली बार किसी सरकारी जांच एजेंसी के साथ हुआ है.

आज फिर शुरू हुई कार्रवाई
IT टीम ने गुरुवार को रेड शुरू की थी, लेकिन शुक्रवार करवा चौथ था, जो हिंदू महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है. जिन ठिकानों पर छापा पड़ा, वहां के परिवार की महिलाएं व्रत में थीं. उनके भावनाओं का सम्मान करते हुए, राजस्थान के कुछ ठिकानों पर तलाशी एक दिन के लिए टाली गई. शनिवार सुबह जयपुर, उदयपुर, डूंगरपुर समेत सभी 40 ठिकानों पर कार्रवाई फिर से शुरू कर दी गई.
8,000 करोड़ का कारोबार, 40 ठिकानों पर जांच
यह ठेकेदार समूह रेलवे और NHAI के बड़े प्रोजेक्ट संभालता है और शेयर बाजार में भी लिस्टेड है. IT टीम जयपुर के श्यामनगर स्थित ग्लोबल बिल्डस्टेट दफ्तर सहित दिल्ली, यूपी, गुड़गांव, मध्य प्रदेश और गुजरात में जांच कर रही है. कार्रवाई केवल मुख्य ठेकेदार तक सीमित नहीं है, बल्कि उसके 10 छोटे-बड़े सब-ठेकेदारों पर भी चल रही है. IT को शक है कि इनके नाम पर फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी हुई है.
पहले CBI, अब IT
इस ठेकेदार समूह पर पहले भी संदेह था. जून 2022 में CBI ने भी यहां छापे मारे थे. इसका मतलब है कि यह लंबे समय से पैसों की गड़बड़ियों में फंसा रहा है. 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापे से IT को उम्मीद है कि करोड़ों रुपये कैश, सोना और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद हो सकते हैं. कार्रवाई जारी है, और काले धन का खुलासा रविवार या सोमवार को हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग