Rajasthan News: नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। नागौर में आयोजित पार्टी की आमसभा में प्रदेश भर के सदस्यों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें सर्वसम्मति से यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

बेनीवाल ने संगठन के लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही मनीष चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव, माधाराम भाकल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और नेम सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया। आमसभा में पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, इंदिरा देवी बावरी और खींवसर से उपचुनाव में उम्मीदवार रही कनिका बेनीवाल समेत कई अन्य नेता शामिल रहे।
बैठक में हनुमान बेनीवाल ने 2028 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती से लड़ने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पूरी ताकत से उतरने का संकल्प लिया।
हालांकि, बेनीवाल के सामने बड़ी चुनौती है। पिछली विधानसभा चुनाव में RLP ने 77 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 76 हार गए। खुद हनुमान बेनीवाल ने बेहद नजदीकी मुकाबले में मात्र 2059 वोटों से जीत हासिल की थी। खींवसर उपचुनाव में उनकी पत्नी की हार ने चुनौती और बढ़ा दी है। ऐसे में 2028 विधानसभा चुनाव उनके लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग