Rajasthan News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने मंड्रेला में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पीकेसी लिंक परियोजना (Parbatsar-Katra-Chambal) के कुल खर्च का 90 फ़ीसदी हिस्सा वहन करेगी। बाकी 10 फ़ीसदी लागत राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारें मिलकर देंगी।

यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाले जल प्रोजेक्ट्स में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। पाटिल ने बताया कि परियोजना की कुल लागत लगभग 77 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है। दोनों राज्यों को सिर्फ 5-5 फ़ीसदी का वित्तीय भार उठाना होगा। उन्होंने कहा कि यह मदद राजस्थान के सूखे और जल-संकटग्रस्त इलाकों के लिए वरदान साबित होगी।
पाटिल ने कहा कि अब यह परियोजना पहले से कहीं बड़े पैमाने पर लागू की जाएगी। इसके तहत राजस्थान और मध्य प्रदेश की कई नदियों को जोड़ा जाएगा ताकि पानी का समान और स्थायी वितरण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि पीकेसी लिंक, केंद्र सरकार की Interlinking of Rivers (ILR) योजना का हिस्सा है, जिसे पहले ही राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जा चुका है।
पीकेसी यानी परबतसर-कटरा-चंबल लिंक परियोजना, दरअसल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का विस्तारित रूप है। इसका उद्देश्य राजस्थान और मध्य प्रदेश के सूखे इलाकों में पेयजल और सिंचाई की स्थायी सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना से हजारों गांवों को राहत मिलेगी, कृषि उत्पादन बढ़ेगा और जल संकट झेल रहे क्षेत्रों में नई संभावनाएं खुलेंगी।
पढ़ें ये खबरें
- दुर्गापुर गैंगरेप केस: जांच के लिए बंगाल जाएगी ओडिशा महिला आयोग की टीम
- सबका साथ-सबका विश्वास और बड़ी-बड़ी बात… पार्टी के लोग ही खोल रहे ‘धाकड़ धामी जी’ की पोल, ZenG पूछ रहा है क्या यही है आपका असली चेहरा?
- सूचना के अधिकार कानून की 20वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की प्रेस वार्ता: PCC चीफ बैज बोले- डबल इंजन की सरकार जनता से सच छिपाने का कर रही प्रयास, पूर्व CM बघेल ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
- भावांतर योजना पर किसानों में उत्साह: उज्जैन में निकली ट्रैक्टर और हार्वेस्टर रैली
- Collectors Conference 2025: मुख्यमंत्री साय ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की नियमित समीक्षा के दिए निर्देश, कहा- स्वस्थ छत्तीसगढ़ से ही सशक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना साकार…