बहराइच. जिले के बाबागंज के नरैंनापुर गांव के एक होनहार युवा अंतरिक्ष कुमार सिंह की पुणे में प्रशिक्षण के दौरान संदिग्ध मौत हो गई. इस मामले में अब नया मोड सामने आया है. अंतरिक्ष के भाई ने मौत के पीछे की चौंकाने वाली वजह बताई है. इस खुलासे से एनडीए और परिजनों के बीच हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- शक, सनक और खूनी खेलः पति ने पहले बीवी को मारी गोली, फिर खुद को भी कर लिया खत्म, जानिए हत्या और आत्महत्या की खौफनाक वारदात

बता दें कि चयनरुपईडीहा थाने के नरैंनापुर गांव निवासी रवि प्रताप सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अंतरिक्ष कुमार सिंह का चयन चार माह पूर्व जून माह में वायु सेना में प्रशिक्षु फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर प्रशिक्षण के लिए हुआ था. वह पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रशिक्षण ले रहे थे. शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान उनका निधन हो गया. मौत को लेकर अंतरिक्ष के भाई ने दावा किया है कि सीनियर लेफ्टिनेंट कर्नल अंतरिक्ष की रैगिंग करते थे. रैगिंग के चलते ही उसने आत्महत्या की है.

इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 4 लड़के और हैवानियतः राजधानी में 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

अंतरिक्ष के भाई ने ये भी बताया कि एक दिन पहले परिवारवालों से फोन पर बात हुई थी. फोन पर बात करने पर नॉर्मल अंतरिक्ष सिंह लग रहे थे. हालांकि, एनडीए ने घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दिए हैं. परिवार और गांव के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है. ​जांच के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.