Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी, जिससे नामांकन प्रक्रिया की आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि नामांकन पत्र 14 से 21 अक्टूबर तक हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक तय की गई है। मतदान 11 नवंबर को होगा।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण
रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने मांगरोल क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोयला, भटवाड़ा मऊ, बमोरी कला और आसपास के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा, बिजली, संचार, मतदान दलों की आवाजाही और अन्य सुविधाओं की स्थिति देखी।
कलेक्टर तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल, शौचालय, रैम्प, प्रकाश, छाया और सफाई जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर पूरी की जाएं, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण कर आयोग के निर्देशों के अनुसार तैयारी सुनिश्चित करें।
शांतिपूर्ण मतदान की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
पढ़ें ये खबरें
- स्टारडम पर बोले Shahid Kapoor, कहा- मैं खुद को स्टार नहीं मानता…
- कम रिस्क में पक्का रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल
- Honey Trap: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया ब्लैकमेलिंग, 15 लाख की वसूली से परेशान निगम कर्मी ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिले मैसेज और कॉल रिकॉर्ड
- AAP सरपंच हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रायपुर से पकड़े गए आरोपी का पंजाब में एनकाउंटर
- चेतन आनंद के आवास पर दही-चूड़ा भोज, 5 मिनट ठहरे मुख्यमंत्री नीतीश, एनडीए नेताओं का लगा जमघट

