हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकरेश्वर। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में तांबे के हजारों लोटे मिलने से सनसनी फैल गई। लोटे मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। फिर क्या लोगों भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लोटों को जब्त कर मामले को जांच में लिया है।
कुछ महिलाएं बोरे में भरकर ले जा रही थी
दरअसल भगवान आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थल के पास से चोरी के इरादे से ले जा रहे हजारों तांबे के लोटे जंगल में पड़े मिले हैं। नई बस स्टैंड के पीछे प्रतिमा स्थल जाने वाले मार्ग पर सुबह अचानक लोगों की नजर सैकड़ों तांबे के लोटों पर पड़ी। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं इन्हें बोरे में भरकर ले जा रही थी, जब लोगों ने पूछताछ की तो वे बोरे वहीं छोड़कर भाग गईं।
तालिबानी सजा का वीडियो वायरलः आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर पैर धुलवाकर उसी पानी को पिलाया
घटना केवल चोरी नहीं, बल्कि श्रद्धा का अपमान
इन लोटों को वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नर्मदा यात्रा के दौरान पूरे मध्यप्रदेश से लोटे को लोगों से दान के रूप में एकत्रित किया था ताकि भगवान आदि गुरु शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण सभी के सहयोग से हो सके। लोगों का कहना है कि यह घटना केवल चोरी नहीं, बल्कि श्रद्धा का अपमान है। प्रतिमा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह पूरा क्षेत्र पर्यटन विकास और संस्कृति विभाग की देखरेख में आता है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें