Rajasthan News: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) योजना में प्रदेश के कैंसर, हृदय, गुर्दा और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे करीब ढाई लाख रोगियों को 1900 करोड़ रुपए का कैशलेस उपचार मिला है। योजना के तहत अब तक 50 लाख से अधिक मरीज लाभान्वित हुए हैं।

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि पूर्ववर्ती स्वास्थ्य बीमा योजना में कई कमियां थीं, जिनके कारण गंभीर रोगियों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता था। मुयमंत्री भजनलाल शर्मा ने गरीब व जरूरतमंदों की पीड़ा समझते हुए 19 फरवरी 2024 को नई योजना शुरू की, जिससे अब कैशलेस इलाज सहज और सुलभ हो गया है। प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि योजना के तहत अब तक 6 हजार करोड़ रुपए व्यय हो चुके हैं।
अंग प्रत्यारोपण पर हवाई यात्रा का खर्च भी फ्री
राज्य में अंग प्रत्यारोपण नि:शुल्क है। अन्य राज्यों में प्रत्यारोपण करवाने पर मरीज व एक परिजन के हवाई टिकट का पुनर्भरण भी किया जाता है। योजना के विस्तार से प्रदेश के भीतर और बाहर दोनों स्थानों पर मरीजों को राहत मिल रही है।
पढ़ें ये खबरें
- युवाओं को आपदा प्रबंधन में सशक्त बनाने प्रशिक्षण की शुरुआत, 4,310 स्वयंसेवकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
- Harda Crime: उधार दिए पैसे मांग रहा था शख्स, आरोपी ने जंगल ले जाकर की हत्या, फिर जला दी लाश
- EXCLUSIVE: कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 70 लाख की कार में दूसरे के लाइसेंसी हथियार लेकर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने हथियार सहित कार की जब्त
- ‘सत्ताभोगी बाबा जी को क्या लेना-देना, वे तो जहर घोलने में व्यस्त हैं…’ सीएम आवास के पास हुई घटना को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा- न्याय मांगना अपराध बन गया है
- Bihar Elections 2025: 15 अक्टूबर को तेजस्वी का नामांकन, बिहार में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, ओवैसी के संपर्क में 3 दलों के नेता