हेमंत शर्मा, इंदौर। सांवेर के चंद्रवतीगंज के पास सोमवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो महिलाओं और 1 बच्चे की मौत हो गई। वहीं दर्जनों लोग घायल हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल सांवेर भेजा गया है।

मौके पर रवाना की गईं 15 एंबुलेंस

सूचना मिलते ही 15 एंबुलेंस मौके पर रवाना की गईं। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने अरविंदो अस्पताल और एमवाय अस्पताल को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसा ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से हुआ है।

मजदूरों को लेकर वापस जाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हुई  

ग्राम रतन खेड़ी से कुछ मजदूर खेतों में काम करके ट्रैक्टर ट्राली से वापस अपने घर बीबी खेड़ी व हरिया खेड़ी जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 24 मजदूर घायल हो गए। घायलों को तत्काल सावेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया था, जहां से उन्हें रैफर कर अरविंदो अस्पताल भेजा गया है।

एडिशनल एसपी ग्रामीण रुपेश द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली में 27 लोग मौजूद थे। 3 गंभीर रूप से घायल हैं। एक के सिर में गंभीर चोट आई है जिसे इंदौर के अरविंदो अस्पताल में रेफर किया गया। सांवेर के सिविल अस्पताल में कई लोग इलाज कराने के बाद अपने घर के लिए रवाना हो गए। कुछ लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H