Rajasthan News: राजस्थान के एसएमएस अस्पताल में रिश्वतखोरी के मामले में नया खुलासा हुआ है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर की जांच की, जिसमें करीब 850 ग्राम सोने के जेवर मिले।

एसीबी को संदेह है कि डॉ. अग्रवाल या उनके परिवार के पास अन्य बैंक लॉकर भी हैं। घर की तलाशी के दौरान एक लॉकर की जानकारी मिली थी, जिसके बाद अब एजेंसी विभिन्न बैंकों से जानकारी जुटा रही है कि कहीं और लॉकर तो नहीं खोले गए।
एसीबी ने रविवार को एसएमएस अस्पताल में डॉ. अग्रवाल की अलमारी से कई दस्तावेज जब्त किए थे, जिनकी जांच अभी चल रही है। डॉ. अग्रवाल को एसीबी ने उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा था जब वे ब्रेन कॉइल सप्लाई से जुड़ी एक फर्म के 12.50 लाख रुपये के बिल पास करने के बदले एक लाख रुपये रिश्वत ले रहा था। अब जांच एजेंसी यह पता लगा रही है कि इस मामले में अस्पताल या सप्लाई फर्म से जुड़े और कौन लोग शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- साहित्य उत्सव के आयोजन के लिए सलाहकार समिति का गठन, जानिए कौन-कौन हैं शामिल…
- IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज: कृषि विभाग से हटाकर GAD पूल में किया अटैच, CM डॉ मोहन के निर्देश पर जीएडी केंद्र को भेजेगा बर्खास्तगी का प्रस्ताव
- मौत निगल गई ‘मासूम जिंदगी’: मूंगफली 4 साल की बच्ची के लिए बनी काल, हंसते-खेलते चली गई मासूम की जान
- बड़ी खबर : हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में मानव तस्करी का पर्दाफाश, रायपुर स्टेशन पर ट्रेन से 6 नाबालिग बच्चे बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
- बाइक सवार सेना के जवानों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, जवान गंभीर घायल, कार चालक मौके से फरार


