IND vs WI: टीम इंडिया से जैसी उम्मीद थी उसने वैसा ही किया. वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया ये बता दिया कि आखिर क्यों भारत अपने घर में बेहद मजबूत टीम है. आखिरी टेस्ट दिल्ली में हुआ, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं इस सीरीज में टीम इंडिया के 5 हीरो कौन रहे.
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत भारत के क्लीन स्वीप के साथ हुआ. दिल्ली टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. घर में खेली गई ये सीरीज शुभमन गिल के लिए बेहद खास रही. यह उनकी पहली होम टेस्ट सीरीज थी, जिसमें गिल ने जीत हासिल की. ये न सिर्फ उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत थी, बल्कि टीम इंडिया के लिए 378 दिन बाद मिली पहली टेस्ट सीरीज जीत भी रही. भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ जीती थी.
पहले अमहदाबाद और फिर दिल्ली टेस्ट को टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीता. पूरी सीरीज में टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं, इस जीत के 5 असली हीरो कौन रहे और किसे प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुना गया.
1 – कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने अहमदाबाद टेस्ट में 4 विकेट निकाले थे और दिल्ली टेस्ट 8 विकेट झटके. इस तरह वो सीरीज में टॉप विकेट टेकर बने. दोनों ही टेस्ट मैचों में कुलदीप की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बार-बार चकमा खाते रहे. कुलदीप ने भारत के लिए 15 टेस्ट में अपने 68 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस सीरीज में कप्तान गिल को जब-जब विकेट की जरूरत रही तब-तब कुलदीप उस भरोसे पर खरा उतरे.
2 – रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कहा जाता है. इस सीरीज में उन्होंने 8 विकेट झटके और 124 रन भी बनाए. दिल्ली टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट लिए और अहम समय पर साझेदारी निभाई. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 176 बॉल पर 104 रनों की पारी खेलकर शानदार शतक लगाया था. जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
3 – यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी के स्तंभ बने रहे. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 175 रनों की शानदार पारी खेली, जिसने भारत को 518 रन तक पहुंचाया. पूरी सीरीज में उन्होंने तीन पारियों में 219 रन बनाए. महज 23 साल के इस खिलाड़ी ने बताया कि क्यों उन्हें लंबी रेस का प्लेयर माना जा रहा है. चाहे स्पिनर हों या तेज गेंदबाज जायसवाल ने कमाल की बैटिंग की और मेहमान टीम के गेंदबाजों को बैकफुट पर खा.
4 – शुभमन गिल

भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए यह सीरीज करियर का बड़ा पड़ाव रही बतौर कप्तान उन्होंने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और 2 मैचों में 179 रन बनाए. दिल्ली टेस्ट में उन्होंने नाबाद 129 रन ठोके और टीम को जीत तक पहुंचाया. शुभमन अब सबसे तेज 5 टेस्ट शतक लगाने वाले कप्तानों की सूची में डॉन ब्रैडमैन से भी आगे निकल गए हैं.
5 – मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों उन्हें भारत का ट्रू मैच विनर कहा जाता है. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शाई होप को 103 रन पर बोल्ड कर मैच की दिशा ही पलट दी. इस टेस्ट में सिराज ने 3 विकेट झटके और पूरी सीरीज में 10 विकेट लेकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया. उनकी गेंदों में रफ्तार, स्विंग और आत्मविश्वास तीनों का जबरदस्त मेल देखने को मिला.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H