चंडीगढ़। अगर आज यात्रा करने का प्लान कर रहे है तो सावधान हो जाइए। पंजाब में आज कुछ घंटे बसों के पहिए थमने वाले हैं।
पंजाब सरकार की किलोमीटर बस स्कीम के विरोध में आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्यभर के सभी बस स्टैंड बंद रहेंगे। इसके कारण सभी बसे स्टेंड में खड़े रहेंगी इस समय अवधी में बसे नहीं चलेंगी।
हड़ताल की जानकारी पंजाब रोडवेज के महासचिव जुगराज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार एक बार फिर किलोमीटर बस स्कीम के तहत नए टेंडर खोल रही है, जिसका संगठन पुरजोर विरोध कर रहा है।

उनका कहना है कि इस योजना से हजारों निजी बस ऑपरेटरों, चालकों, कंडक्टरों और आम जनता पर सीधा असर पड़ेगा।जुगराज सिंह ने कहा कि सरकार को इस स्कीम को तुरंत रोकना चाहिए और सभी संबंधित पक्षों से बातचीत कर कोई समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस स्कीम का है विरोध

इस स्कीम के तहत सरकार निजी कंपनियों से बसें किराए पर लेकर चलवाती है। बदले में उन्हें प्रति किलोमीटर तय दर पर भुगतान किया जाता है। बसों के ड्राइवर, ईंधन और मरम्मत की जिम्मेदारी निजी कंपनी की होती है।विरोध करने वालों का कहना है कि इससे निजी कंपनियों को अनुचित फायदा मिलता है, जबकि स्थानीय बस ऑपरेटरों और कर्मचारियों का रोजगार खतरे में पड़ जाता है।