चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संयुक्त अभियान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी के जरिए भेंजे गए हथियारों की बड़ी खेप को जब्त कर त्योहारी सीजन में पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश को नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई खेमकरन, तरनतारन के पास सीमा पर की गई, जहां से 2 एके-47 राइफल, एक पिस्टल, एक मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को तकनीकी और फिजिकल मॉनिटरिंग के जरिए सूचना मिली थी कि सीमा पार से हथियारों की खेप भेजने की कोशिश की जा रही है। इसके आधार पर खेमकरन में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बाड़ (फेंसिंग) पर तलाशी अभियान चलाया गया।
तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों को एक संदिग्ध पैकेट मिला, जिसमें से ये हथियार बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई थीं, जिसका मकसद त्योहारी सीजन में पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना था।
पुलिस की जांच तेज, तस्करों के नेटवर्क पर नजर
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही हैं ताकि हथियार तस्करों की पहचान की जा सके। साथ ही, उनके नेटवर्क और कनेक्शनों का पता लगाने के लिए भी तलाशी शुरू की गई हैं।
- आचार संहिता उल्लंघन मामला : भूपेश बघेल के खिलाफ विजय बघेल की याचिका पर बहस पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
- मनीष कश्यप का बड़ा ऐलान: चनपटिया से भरेंगे नामांकन, जनता को बताया असली ताकत
- उज्जैन के 2 भाइयों ने खरीदा BSF का पुराना प्लेन: लग्जरी होटल में करेंगे तब्दील, श्रद्धालु भी ले सकेंगे आनंद
- झूठे बयान दर्ज कराने का आरोप, EOW/ACB के अधिकारियों को नोटिस, भूपेश बघेल ने किया पोस्ट
- राहुल को MP-MLA सेशन कोर्ट से बड़ी राहत: निगरानी याचिका हुई निरस्त, मुजफ्फरनगर दंगों पर दिया था विवादित बयान