लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के दृष्टिगत कैंप ऑफिस से वर्चुअल समीक्षा बैठक कर ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के तैयारियों की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश

ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में नागरिकों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दीपावली पर्व के दौरान 24 घंटे निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

READ MORE: समाजवादी पार्टी में बड़ा फेरबदल: मेरठ के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए कर्मवीर गुर्जर, जाट के बाद सपा ने गुर्जर पर खेला दांव

उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिले

उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय बिजली कटौती से जनसामान्य को असुविधा न हो, इसके लिए सभी स्तरों पर विद्युत व्यवस्था की गहन मॉनिटरिंग की जाए। मंत्री शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिले, इसके लिए लो वोल्टेज एवं बार-बार शटडाउन की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए।