दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक यौन शोषण का मामला सामने आया है। बीती 13 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के यौन शोषण की शिकायत पुलिस को मिली। कॉल लड़की के किसी परिचित ने किया था। छात्रा को काउंसलिंग दी जा रही है। अब तक छात्रा ने कोई बयान नहीं दिया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

बताया गया कि पुलिस को कॉल छात्रा के किसी जानने वाले ने की थी। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। पीड़िता के बयान के आधार पर, उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी पूरी संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ जांच की जा रही है। डीसीपी दक्षिण अंकित चौदान ने इसकी जानकारी दी।

छात्रा के साथ रेप की कोशिश: सूत्र

उन्‍होंने बताया कि पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है कि किसी ने छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की. हालांकि लड़की का बयान दर्ज होने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी. दिल्‍ली पुलिस पीड़ित की मेडिकल जांच भी करवा रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m