कुंदन कुमार, पटना। JDU Second Candidate List: जदयू ने आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
बता दें कि जदयू ने कल बुधवार को अपनी पहली सूची में 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इस तरह पार्टी ने अब तक कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। एनडीए गठबंधन के तहत जदयू के हिस्से में 101 सीटें आई थी।
गोपालपुर से गोपाल मंडल का टिकट कटा
खास बात यह है कि जदयू ने इस बार भागलपुर के गोपालपुर से मौजूदा विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उनकी जगह गोपालपुर से बुलो मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। टिकट कटने का अंदेशा गोपाल मंडल को भी थी। इसी वजह से वह बीते 14 नवंबर (मंगलवार) को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे, जहां वे टिकट की मांग करते हुए सीएम आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने यह दावा किया था कि, जबतक उनको टिकट नहीं मिलेगा, वो यहां से नहीं जाने वाले हैं।
गोपाल मंजल ने की थी पार्टी की आलोचना
दरअसल कुछ दिन पहले तक गोपाल मंडल ने पार्टी की आलोचना करते हुए कहा था कि, नीतियों के कारण अति पिछड़ा वर्ग के लोगों में नेतृत्व उभरने की संभावना खत्म हो गई है। गोपाल मंडल के इस बयान से पार्टी शीर्ष नेतृत्व नाराज है और यही कारण है कि अब पार्टी ने उनका टिकट काटते हुए इस बार उनकी जगह बुलो मंडल को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की टिकट कटने पर गोपाल मंडल क्या कुछ कदम उठाते हैं?
4 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट
जदयू की इस दूसरी लिस्ट में ज्यादातर वर्तमान विधायक को टिकट मिला है। हालांकि नये उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया है। इस लिस्ट में कुल 4 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल हैं।


- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें