लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लुटेरी दुल्हन काजल आखिरकार पकड़ी गई। काजल हरियाणा के गुरुग्राम के सरस्वती इन्क्लेव में छिपी बैठी थी। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। कस्टडी में भी मुस्कुराहट बरकरार, जींस-टीशर्ट में स्टाइलिश एंट्री, हाथों में अब भी मेहंदी की महक — जैसे शादी नहीं, फोटोशूट चल रहा हो।

गोवर्धन की रहने वाली थी काजल

काजल की कहानी किसी वेब सीरीज़ से कम नहीं है। मथुरा के गोवर्धन की रहने वाली ये दुल्हन यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कुंवारे लड़कों को प्यार के जाल में फंसाती थी। उसके बाद शादी करती… फिर रुपए, गहने और भरोसा, सब लूटकर फरार हो जाती।

READ MORE: पकड़ा गया रिश्वतखोर! महिला लिपिक घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, 15 हजार की लालच में बेच दिया ईमान

एक साल से थी पुलिस को तलाश

पुलिस को उसकी तलाश पूरे एक साल से थी, लेकिन काजल हर बार ठिकाना बदलकर बच निकलती रही।अब तो उसके पूरे फैमिली गैंग का पर्दाफाश हो चुका है। पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज पहले ही जेल में हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर है कि क्या लुटेरी दुल्हन काजल का अगला ठिकाना जेल की कोठरी होगी या फिर किसी नए दूल्हे का सपना?।