Rajasthan News: बस त्रासदी में मंगलवार को 20 से ज्यादा लोगों ने अब तक अपनी जान गंवा दी है। ऐसे में एक नवयुवक ऐसा भी है, जो अब तक लापता बताया जा रहा है। जैसलमेर की गांधी कॉलोनी में रहने वाले सुभाष और शारदा हरिजन का 17 वर्षीय पुत्र दीपक मंगलवार को जोधपुर जाने वाली बस में जोधपुर के लिए रवाना हुआ। यह बस थोड़ी देर में आग त्रासदी का शिकार हो गई। जैसे ही यह सूचना दीपक के परिवार तक पहुंची, वे बदहवास हो गए। उन्होंने जवाहिर चिकित्सालय में पता किया लेकिन वह वहां लाए गए घायलों में शामिल नहीं था।

दीपक के मामा भगवानराम ने बताया कि दीपक को किसी काम के लिए जोधपुर भेजा था। भगवानराम के भतीजे विशाल ने दीपक को इसी बस में बैठा कर रवाना किया था। हादसा घटित होने के बाद दीपक की मां ने डीएनए जांच के लिए सेपल दिया, लेकिन वह जोधपुर में रखे किसी शव से मैच नहीं हुआ। भगवानराम ने बताया कि पूरा परिवार तीन गाडिय़ां लेकर जोधपुर आया हुआ है। यहां दीपक के छोटे भाई गोपाल का सेपल भी चिकित्सकों ने लिया है।
भगवानराम ने बताया कि उनका पूरा परिवार अभी तक असमंजस में है। पता नहीं चल पा रहा है कि, दीपक कहां है? अब वे सभी लोग जैसलमेर के लिए रवाना हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार कक्षा 10 में पढऩे वाले दीपक को जोधपुर किसी कार्यवश भेजा था लेकिन अब उसके बारे में कोई पुता जानकारी नहीं मिलने से सभी परिवारजनों की दशा खराब हो गई है। दीपक के माता-पिता संविदा पर सफाईकर्मी का काम करते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : CM साय का जगदलपुर रवाना होने से पहले बड़ा बयान, कहा- नक्सलियों का मुख्यधारा में स्वागत, पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभ…
- धनतेरस पर यात्रियों को बड़ा झटका: IRCTC की साइट ठप, तत्काल टिकट बुकिंग के समय मचा हड़कंप!
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं…
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का ऐलान, 2 लाख दीपों से जगमगाएगा कर्तव्य पथ, भव्य दीवाली की तैयारी
- Happy Birthday CM Bhagwant Mann: पंजाब के क्षितिज का तारा बने भगवंत मान