लखनऊ. दशमोत्तर और पूर्वदशम छात्रवृत्ति अंतरण कार्यक्रम लोकभवन में शुक्रवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति देंगे. CM योगी 126 करोड़ रुपए छात्रों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 4.83 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- हरिओम वाल्मीकि के घर परिजनों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, अलर्ट मोड पर प्रशासन, भीड़ ने पीट-पीटकर ली थी जान

बता दें कि योगी सरकार ने इस साल एक नई पहल करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में सितंबर से ही छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया शुरू की है. इससे पहले चरण में 62.13 करोड़ रुपये कक्षा 9 से 12 के 2.5 लाख ओबीसी (OBC – Other Backward Class) छात्रों को दिए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर दौड़ी मौतः ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा

आयोजित समारोह में डीबीटी (DBT – Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लगभग पांच लाख छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति (Scholarship) की राशि भेजेंगे.