एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. शो के ग्रैंड फिनाले में भोजपुरी स्टार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी शामिल होने वाले हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है.

शो को मिले टॉप 6 कंटेस्टेंट
बता दें कि शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट आरुष भोला (Aarush Bhola), आकृति नेगी (Akriti Negi) , नयनदीप रक्षित (Nayandeep Rakshit), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और अरबाज पटेल (Arbaz Patel) हैं. बाली और मनीषा रानी के एलिमिनेट होने के बाद ये सभी शो जीतने के और करीब पहुंच गए हैं. इससे पहले कीकू शारदा और आदित्य नारायण भी दौड़ से बाहर हो गए थे.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
पवन सिंह का नाम सुन खुशी से झूम उठीं धनश्री और आकृति
सामने आए शो के नए प्रोमो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को धनश्री वर्मा और आकृति नेगी के साथ जोरदार ठुमके लगाते देखा जा सकता हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि पवन सिंह की आवाज सुनाई देती है, इसके बाद धनश्री-आकृति काफी उत्साहित हो जाती हैं. ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) का ग्रैंड फिनाले आज यानी 17 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक