Rajasthan News: जयपुर हाईकोर्ट की बेंच ने शुक्रवार दोपहर NSUI के स्टेट प्रेजिडेंट विनोद जाखड़ और उनके दो साथियों किशोर चौधरी और महेश चौधरी को जमानत दे दी। लगभग 17 दिन जेल में रहने के बाद आज देर शाम तक उनकी रिहाई संभव है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जाखड़ और उनके साथियों के साहस की तारीफ की। पायलट ने लिखा कि यह संघर्ष सराहनीय है और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा कि ‘आज कई दिनों बाद राजस्थान NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जमानत मिली है. मुझे प्रसन्नता है कि विनोद जाखड़ और उनके साथियों ने इस पूरी लड़ाई में साहस और हौसला दिखाया और डरे नहीं। उनका यह संघर्ष वास्तव में सराहनीय है। मैं आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।’
यह विवाद 30 सितंबर 2025 को राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित RSS के शस्त्र पूजन कार्यक्रम से जुड़ा हुआ था। NSUI कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को शिक्षा संस्थान में राजनीतिक उद्देश्य से आयोजित करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया था। विरोध के दौरान कार्यकर्ता स्टेज तक पहुंच गए और तोड़फोड़ की, जिससे पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। इस मामले में हंगामा, प्रदर्शन और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप लगे थे।
जमानत याचिका में जाखड़ के वकील भरत यादव, भगवान वर्मा और मनु शर्मा ने पैरवी की। अधिवक्ता भरत यादव ने कोर्ट में दलील दी कि यह मामला राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित और झूठा है और याचिकाकर्ता गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जाखड़ पर 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से कुछ का उनसे कोई सीधा संबंध नहीं है।
जस्टिस अनूप कुमार ढंढ की सिंगल बेंच ने दलीलों को मानकर जाखड़ और उनके साथियों को जमानत दे दी। जाखड़ के भाई लोकेश जाखड़ ने इसे ‘सत्य की जीत’ बताया और कहा कि वे शाम तक जेल से बाहर आएंगे, जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इससे पहले ट्रायल कोर्ट और एडीजे कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
पढ़ें ये खबरें
- 27 अक्टूबर का इतिहास : सबसे बड़े तारा न्यूट्रॉन की खोज… सिलाई मशीन के आविष्कारक आइजैक सिंगर और 10वें भारतीय राष्ट्रपति के. आर. नारायण का जन्म…
- Bihar Morning News: महापर्व छठ का तीसरा दिन आज, कच्ची तलाव घाट पर फल, प्रसाद सामग्री और साड़ी का वितरण, छठ पूजा में शामिले होंगे CM नीतीश, तेजस्वी और राजेश राम, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 27 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर शेषनाग-त्रिपुंड और चंद्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 27 October Horoscope : वृषभ राशि वालों को करियर में मिलेगा लाभ, तुला राशि वाले प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बदलावों के लिए रहें तैयार… जानिए अपना हाल
