भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को इंदौर संभाग के बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत अधिकांश जिलों में मौसम साफ और धूप वाला रहेगा। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।  

READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता: बिहार दौरे के बाद भी इंदौर की बेटी संस्कृति की ली सुध, ईलाज के लिये एयर एम्बुलेंस से भेजा था मुंबई

मौसम विभाग के अनुसार, हवा की दिशा में बदलाव से रात का तापमान 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है, जिससे ठंड का असर कम हुआ है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि रविवार और सोमवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा, और बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।  

दीवाली के बाद सर्दी का प्रकोप 

मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर से जनवरी तक मध्य प्रदेश में तेज सर्दी रहेगी, जो फरवरी तक जारी रह सकती है। यह 2010 के बाद की सबसे ठंडी सर्दी हो सकती है। प्रदेश से मानसून 13 अक्टूबर को विदा हो चुका है। इस बार मानसून ने 3 महीने 28 दिन तक अच्छी बारिश दी। गुना में सबसे ज्यादा 65.7 इंच और श्योपुर में 216.3% बारिश दर्ज की गई। हालांकि, शाजापुर में बारिश सामान्य से कम रही। भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम में भी बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ, लेकिन उज्जैन, बैतूल और सीहोर में बारिश सामान्य के करीब रही।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H