Rajasthan News: बीते मंगलवार (14 अक्टूबर) को जैसलमेर के पास हुए भीषण बस अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। शनिवार को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया।

यह हादसा तब हुआ जब 57 यात्रियों से भरी बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। अचानक लगी आग ने मिनटों में बस को अपनी चपेट में ले लिया। 19 यात्री अंदर ही जिंदा जल गए थे, जबकि 16 घायल जोधपुर लाए गए थे। इनमें से एक ने रास्ते में, एक ने इलाज के दौरान और एक ने अगले दिन सुबह दम तोड़ दिया। अब शनिवार को दो और घायलों की मौत हो गई।
महिपाल सिंह और मनोज भाटिया ने तोड़ा दम
मरने वालों में पोकरण निवासी महिपाल सिंह और जैसलमेर के मनोज भाटिया शामिल हैं। दोनों का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में इलाज चल रहा था। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कई घायलों की हालत अब भी गंभीर है, जिनमें कुछ 70 फीसदी तक झुलसे हुए हैं।
सरकार ने दी आर्थिक सहायता
राजस्थान सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख से 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: डोटासरा और जूली का आरोपः राजस्थान में SIR प्रक्रिया में काटे 29 लाख वोट
- रांची:हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या…पहले काटी गर्दन, फिर टुकड़े किए; सिर-धड़ को अलग-अलग दफनाया
- Rajasthan News: एकल पट्टा मामला; जनहित में नहीं थी अभियोजन वापसी की अर्जी- राजस्थान सरकार
- दिल्ली में 95 और मोहल्ला क्लीनिक पर लगेगा ताला, रेखा सरकार ने बनाई लिस्ट
- Rajasthan News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं को मिल रहा सुरक्षित और भय मुक्त राजस्थान

