रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. सलोन थाना क्षेत्र के मूर्तजानगर गांव में शनिवार देर रात अघोरी बाबा मोहननाथ की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. तंत्र-मंत्र के मामले में विवाद के चलते पश्चिम बंगाल के दो व्यापारियों ने बाबा पर त्रिशूल से हमला किया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बाबा की पत्नी द्रौपदी बंगाली पर भी हमला किया गया, जिन्हें गंभीर चोटें आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मूर्तजानगर गांव के बाहर कार्य देवस्थान मंदिर के पुजारी के रूप में प्रसिद्ध अघोरी बाबा मोहननाथ अपनी पत्नी द्रौपदी के साथ एक अलग कमरे में रहते थे. वे तंत्र-मंत्र और ज्योतिष कार्यों के लिए दूर-दूर से लोगों को आकर्षित करते थे. पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार रात करीब 12 से 2 बजे के बीच हुई. अज्ञात बदमाशों ने बाबा के सिर पर त्रिशूल से वार किया, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई. विरोध करने पर द्रौपदी पर भी धारदार हथियार से प्रहार किया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने जांच शुरू कराई. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि बाबा और उनकी पत्नी के जान-पहचान वाले सुखदेव व संजय बंगाली के बीच तंत्र-मंत्र के काम को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और रायबरेली में मिठाई का कारोबार करते हैं. द्रौपदी बंगाली की तहरीर पर सलोन थाने में हत्या, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार से थम गई सांसें : ट्रक में जा घुसी कार, मामा-भांजे की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

संजीव कुमार सिन्हा, एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तंत्र-मंत्र के विवाद के कारण यह हत्या की गई. मृतक की पत्नी की शिकायत पर नामजद आरोपियों सुखदेव और संजय बंगाली को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पूरे मामले की गहन जांच चल रही है, और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी. ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य संग्रहित किए हैं. यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला रही है.