नीरज काकोटिया, बालाघाट। वन परिक्षेत्र कटंगी के अंबेझरी के जंगल में इस समय पेंच व कान्हा के 3 हाथियों के साथ चिकित्सक व रेस्क्यू टीम यहां के स्थानीय वन महकमा के साथ आदमखोर बन चुके बाघ को पकड़ने के लिये रेस्क्यू कर रही है। लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद बाघ पकड़ में नहीं आ रहा है। हाथियों के माध्यम से ट्रेंकुलाइज करने को लेकर चल रही मुहिम को सफलता नहीं मिली है। वही ग्रामीण बाघ के मूवमेंट को लेकर दहशत में है।
बता दें कि अंबेझरी बीट सहित आसपास का क्षेत्र सिवनी के पेंच पार्क से जुड़ा है। जिसके चलते इस क्षेत्र में बाघ व तेंदुआ का मूवमेंट बना हुआ रहता है। इस वजह से बाघ के हमले में आसपास क्षेत्र के 4 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। जिसमें पिछले महीने ग्राम अंबेझरी के किसान सेवकराम गोपाले को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में हैं और वे बाघ को पकड़ने के लिए दबाव बनाए हुए हैं।
1 दिन पहले अंबेझरी गांव के पास पथरापेठ और कन्हड़गांव के बीच पिपरवानी के रहने वाले 65 वर्षीय खेमराज नाने पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका नागपुर में इलाज चल रहा है। इस समय ग्रामीण और किसान दहशत में जी रहे हैं।
बाघ एक तरह से यहां पर आदमखोर बन गया है। बाघ के द्वारा आये दिन किसी ना किसी पर हमला किया जा रहा है। किसानों की खेती एक तरह से जंगल में है या फिर जंगल रास्ते से होकर खेत जाना पड़ता है। जिस रास्ते से ग्रामीण अपने खेत जाते है वहां पर उस रास्ते में झाड़िया हो गई है। झाड़ियों के आड़ में बाघ छुपकर हमला कर रहा है। ग्रामीणों को कई तरह के काम होते हैं मगर वे शाम होने के बाद अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं।
बाघ के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने पेंच व कान्हा से 3 हाथियों के दल को मंगाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। बाघ के मूवमेंट को देखने के लिए कैमरा और पिंजरा लगाकर शिकार उपलब्ध कराया गया है। पर दो दिन बीतने के बावजूद बाघ अब तक हाथियों वाली रेस्क्यू टीम के हाथ नहीं आया है। जबकि बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा और खेतों में पगमार्क भी देखे गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें