मथुरा. दीवाली के दिन एक भीषण हादसा हुआ है. जहां यात्रियों से भरी चलती बस में आग लग गई. आग लगने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. जैसे-तैसे यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना में 3 यात्रियों के झुलसने की जानकारी सामने आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं आग लगने की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे… दीपोत्सव पर CM योगी का बड़ा बयान, विपक्ष को घेरते हुए कह दी बड़ी बात

बता दें कि घटना थाना रिफाइनरी क्षेत्र में आगरा-दिल्ली नेशनल हाइवे की है. गुरुग्राम से हमीरपुर लेकर जा रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी होते ही चालक ने तत्काल वाहन को रोका और यात्रियों को जानकारी दी. आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदे. देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई. घटना में 3 यात्री झुलस गए.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहरः नशे में धुत्त युवक ने कार से 6 लोगों को मारी ठोकर, कइयों को काफी दूर घसीटा, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस औऱ 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग को जैसे-तैसे बुझाया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आग लगने के पीछे की वजह का पता लगा रही है. शुरुआती जांच में बात सामने आई है कि बस के पीछे बैठे किसी यात्री ने सिगरेट पी थी. जिसकी वजह से बस के पिछले हिस्से में आग लगी और फिर पूरी बस जल उठी.