नई दिल्ली/लखनऊ. त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए छठ, दीपावली और दुर्गा पूजा के अवसर पर 145 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये सभी ट्रेनें कुल 2547 फेरे लगाएंगी, जिससे लाखों यात्रियों को अपने घर पहुंचने में आसानी होगी.
रेलवे के अनुसार इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा होगी, ताकि हर वर्ग के यात्री को उनकी जरूरत और बजट के अनुसार यात्रा का विकल्प मिल सके. इस कदम का उद्देश्य त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को बिना किसी परेशानी के उनके गंतव्य तक पहुंचाना है.
लखनऊ और गोमतीनगर से भी विशेष ट्रेनें
उत्तर भारत के प्रमुख स्टेशनों में से एक लखनऊ और गोमतीनगर से भी इस बार कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें सबसे प्रमुख है लुधियाना-कटिहार पूजा स्पेशल, जो बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. इसके अलावा पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और बंगाल के विभिन्न शहरों के लिए भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें