हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती का हुड़दंग करते वीडियो वायरल हो रहा है। युवती ने हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए स्टंट किया। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: CM डॉ मोहन ने उज्जैन में कुष्ठ रोगियों के साथ मनाई दीपावली: मिठाई-पटाखे और उपहार भी बांटा, दीये और पूजन सामग्री खरीदी

वायरल हो रहे वीडियो में जींस और टी शर्ट पहने हुए लड़की बाइक पर रफ्तार भरती दिखाई दे रही है। उसने न सिर में हेलमेट पहना और न ही यातायात नियमों का पालन किया। युवती ने रील बनवाई और ‘गुल बत्ती कमरे की हो जाए तो…’ गाने पर रील बनवाई।  

यह भी पढ़ें: ‘दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं…’ स्टेट्स लगाया और कुछ देर बाद त्याग दिया प्राण, मंदिर में भस्म आरती से पहले भक्त ने तोड़ा दम

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कोई हादसा हो जाता, या किसी की जान चली जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? अब देखना होगा कि पुलिस स्टंटबाजी करने वाली युवती के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H