उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है.

आयोग के अनुसार, इस परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है. योग्य उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी. जो उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाईट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन फॉर्म को 7 नवंबर 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं. RO ARO-2023 भर्ती के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग 4,55,042 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेज सही ढंग से अपलोड करें.