Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा जिले के टापरा गांव के पास केरली नाड़ी में एक दुखद घटना सामने आई है। ममता चौधरी (32) ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ खेत में बने टांके में कूदकर अपनी जान दे दी। शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा और जसोल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को टांके से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
परिवार की स्थिति
ममता चौधरी अपने पति अणदाराम पटेल और सास-ससुर के साथ खेत में बनी ढाणी में रहती थी। घटना वाली रात परिवार ने खाना खाकर सो गया था। सुबह सास ने देखा कि ममता और बच्चे घर में नहीं हैं। तलाश के दौरान टांके के पास ममता की चप्पलें पाई गईं। शंका होने पर झांकने पर अंदर चारों शव मिले। मृत बच्चों की पहचान नवीन (7), रुगाराम (4) और छह माह की मासूम मानवी के रूप में हुई है।
पति और परिवार की जानकारी
ममता के पति अणदाराम पटेल बेंगलुरु में मेडिकल की दुकान चलाते हैं, जो उन्होंने लगभग पांच महीने पहले शुरू की थी। उनके ससुर बालोतरा में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पति घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
पुलिस की शुरुआती जांच
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह और तनाव के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सभी पहलुओं पर विस्तार से जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Bilaspur Train Accident : अप्रशिक्षित चालक के कारण हुआ रेल हादसा, घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
- CG News : जमीन विवाद ने लिया उग्र रूप, दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा, नेशनल हाईवे पर चक्काजाम से घंटों बाधित रहा आवागमन
- विरोध के जोश में ‘होश’ खो बैठी कांग्रेस! मंत्री के इस्तीफे की मांग पर प्रदर्शन में अपनी ही पार्टी के खिलाफ लगा दिए ‘मुर्दाबाद’ के नारे, Video Viral
- छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप संस्कृति को नई उड़ान: टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड का सफल आयोजन, युवाओं को मिला वैश्विक मंच
- खंडवा के डॉक्टरों ने मात्र 15 मिनट में बचाई 10 साल के बच्चे की जान: गले में फंसे घड़ी के सेल को ऑपरेशन से निकाला, बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ


