Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा जिले के टापरा गांव के पास केरली नाड़ी में एक दुखद घटना सामने आई है। ममता चौधरी (32) ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ खेत में बने टांके में कूदकर अपनी जान दे दी। शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा और जसोल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को टांके से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
परिवार की स्थिति
ममता चौधरी अपने पति अणदाराम पटेल और सास-ससुर के साथ खेत में बनी ढाणी में रहती थी। घटना वाली रात परिवार ने खाना खाकर सो गया था। सुबह सास ने देखा कि ममता और बच्चे घर में नहीं हैं। तलाश के दौरान टांके के पास ममता की चप्पलें पाई गईं। शंका होने पर झांकने पर अंदर चारों शव मिले। मृत बच्चों की पहचान नवीन (7), रुगाराम (4) और छह माह की मासूम मानवी के रूप में हुई है।
पति और परिवार की जानकारी
ममता के पति अणदाराम पटेल बेंगलुरु में मेडिकल की दुकान चलाते हैं, जो उन्होंने लगभग पांच महीने पहले शुरू की थी। उनके ससुर बालोतरा में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पति घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
पुलिस की शुरुआती जांच
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह और तनाव के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सभी पहलुओं पर विस्तार से जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- आचार संहिता के बीच अलग-अलग टीमें चला रहीं अभियान, 12 लाख रुपए जब्त, प्रशासन सख्त
- जिस देश के युवा ठान लें कि वे…’मुख्य सेवक युवा संवाद’ कार्यक्रम में CM धामी ने युवाओं से की बात, दिया खास संदेश
- MP TOP NEWS TODAY: MP बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, समाधान ऑनलाइन में CM डॉ मोहन यादव का सख्त रुख, महाकाल गर्भगृह में ‘महा-विवाद’ ने पकड़ा तूल, प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सर्बिया की संसद के बाहर भारी गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल ; राष्ट्रपति वुसिक ने बताया आतंकवादी कृत्य
- चुनावी माहौल के बीच अपराधियों ने मचा दिया हड़कंप, ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से इलाके में फैली सनसनी, दो मासूम हुए घायल