Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के नगला खरबेरा गांव में दो साल के मासूम गोलू की सिर काटकर हत्या के चार साल पुराने मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया हैं। पुलिस ने 68 वर्षीय तांत्रिक विजयसिंह जाटव को गिरफ्तार किया है, जिसने रंजिश के चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था।

चार साल पहले हुई थी वारदात
थानाधिकारी नेतराम ने बताया कि दिसंबर 2021 में गांव के बलवीर का दो वर्षीय बेटा गोलू घर के बाहर खेलने गया था और लापता हो गया। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। करीब तीन हफ्ते बाद, 9 जनवरी 2022 को गांव के पास जंगल में एक बच्चे की कटी हुई खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। डीएनए जांच में पुष्टि हुई कि यह खोपड़ी गोलू की थी। इसके बाद मामला हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में दर्ज किया गया।
प्रेम संबंध की रंजिश बनी हत्या का कारण
पुलिस ने तीन साल तक दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की। शक के आधार पर तांत्रिक विजयसिंह को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की गईं, जिसके बाद उसने अपराध कबूल कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि गोलू के पिता बलवीर का एक महिला से प्रेम संबंध था। तांत्रिक विजयसिंह भी उसी महिला के संपर्क में आना चाहता था, लेकिन महिला ने इनकार कर शिकायत की धमकी दी। इससे नाराज विजयसिंह ने बदला लेने के लिए 18 दिसंबर 2021 को गोलू का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और सिर काटकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
विशेष जांच दल ने सुलझाई गुत्थी
पुलिस अधीक्षक भरतपुर के निर्देशन में गठित विशेष जांच दल ने डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) और साइबर टीम की मदद से तलाशी अभियान चलाया। संदिग्धों के पॉलिग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट के बाद तांत्रिक विजयसिंह पुत्र हरफूल जाटव (68) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने खेतों से बरामद खोपड़ी की डीएनए जांच कर गोलू की पहचान की थी।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी, दो अपराधी गंभीर रूप से घायल, 3 गिरफ्तार
- पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद निदेशक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया क्यों उठानी पड़ी यात्रियों को परेशानी
- Asian Para Armwrestling Cup 2025: भारत के श्रीमंत झा ने जीता सिल्वर मेडल, शहीद जवानों को किया समर्पित
- ‘बात निकली है तो दूर तलक जाएगी’, BJP को कांग्रेस नेता का चैलेंज, आपके विधायकों ने वंदे मातरम् गा दिया तो…
- कब से शुरू होगा माघ महीना ? जाने इस माह का महत्व …


