महाराष्ट्र के नागपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अजीबोगरीब घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने चर्चाओं के बाजार को पूरी तरह गर्म कर दिया. साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में सवाल और हैरानी दोनों है. ये घटनाक्रम तभी का है जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में दो महिला अफसरों के बीच झगड़ा हो गया, वो भी मंच पर, सबके सामने.
कोहनी मारी, चिकोटी काटी..
बता दें कि यह वाकया रोजगार मेले के दौरान हुआ, जब पोस्टमास्टर जनरल शोभा मधले (नारंगी साड़ी) और सुचिता जोशी (ग्रे साड़ी) एक ही सोफे पर बैठी थीं. अचानक दोनों के बीच विवाद बढ़ा और मधले ने जोशी को कोहनी से धक्का दिया, उनका हाथ झटका और यहां तक कि चिकोटी भी काट दी. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
क्यों हुआ विवाद ?
दरअसल, यह पूरा मामला नागपुर डाक मंडल से जुड़ा है, जहां पोस्ट मास्टर जनरल के पद को लेकर पहले से चल रहा विवाद सार्वजनिक हो गया. जानकारी के अनुसार, नागपुर डिवीजन की पोस्ट मास्टर जनरल शोभा मधाले का 8 सितंबर को तबादला कर्नाटक के धारवाड़ में किया गया था. उनकी जगह नई नियुक्ति होने तक नवी मुंबई की पोस्ट मास्टर जनरल सुचीता जोशी को नागपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.
हालांकि, मधाले ने अपने तबादले के आदेश को अदालत में चुनौती दी थी और अदालत से उन्हें स्थगन आदेश (स्टे) मिल गया. इसी कारण दोनों अधिकारियों के बीच पिछले कुछ समय से मतभेद चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह मतभेद शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले के मंच पर केन्द्रीय मंत्री के सामने उजागर हो गया.
नितिन गडकरी थे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. मंच पर सुचीता जोशी को आमंत्रित किया गया था, क्योंकि वे वर्तमान में नागपुर का कार्यभार संभाल रही थीं. इसी दौरान शोभा मधाले भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं और जोशी के साथ मंच पर ही सोफे पर बैठ गईं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

