Chhath Puja 2025 Evening Arghya Time: छठ महापर्व की आस्था आज अपने चरम पर है. देशभर के घाट और जलाशय सज चुके हैं, जहां व्रती श्रद्धालु परिवार सहित शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे हैं. पवित्र नदियों, तालाबों और घाटों पर परंपरागत गीतों की गूंज के बीच बांस की टोकरियों में प्रसाद, फल और दीपक सजे हैं. पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद आज व्रतियों की भावनाओं का संगम सूर्यास्त के समय जल में उतरने को आतुर है.

शाम 5:10 बजे से 5:48 बजे के बीच सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने का शुभ समय घोषित किया गया है. इसी के साथ व्रतियों की प्रार्थना के स्वर आसमान तक गूंजेंगे और ‘ॐ सूर्याय नमः’ के मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो उठेगा.

Also Read This: Chhath Puja 2025 : छठ पर्व का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Chhath Puja 2025 Evening Arghya Time

Chhath Puja 2025 Evening Arghya Time

सुख, समृद्धि और संतान कल्याण की कामना (Chhath Puja 2025 Evening Arghya Time)

छठ के इस स्वागत में न केवल व्रती महिलाएं, बल्कि उनका पूरा परिवार पूजा स्थल पर उनके साथ है. आज की शाम का संध्या अर्घ्य सुख, समृद्धि और संतान कल्याण की कामना के लिए समर्पित है. सूर्यास्त के बाद घाटों पर दीपों और गीतों से महापर्व की रोशनी फूट पड़ेगी, छठी मैया के जयकारों के साथ शहर की फिजा आस्था से रौशन होगी.

Also Read This: महाराष्ट्र : इस्लामपुर के बाद अब औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का भी बदला गया नाम, अब छत्रपति संभाजीनगर ने नाम से जाना जायेगा… भारतीय रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन