हेमंत शर्मा, इंदौर। कभी जिस घर में शादी के बाद खुशियों की गूंज थी, आज वहां डर, तनाव और प्रताड़ना का साया है। 2022 में नितिन सिंघानिया ने शादी.कॉम के ज़रिए गाजियाबाद की रहने वाली रूचि शर्मा से शादी की थी। दोनों ने यूरोप टूर भी किया, लेकिन कुछ ही महीनों में यह रिश्ता एक भयानक मोड़ पर पहुंच गया। परिवार का आरोप है कि जिस महिला को उन्होंने बहू बनाकर घर लाया, वह पहले से ही ब्लैकमेल और झूठे केस कर चुकी है। बताया गया कि रूचि शर्मा की बहन ने पहले 20 से अधिक लोगों पर रेप और पास्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करवाए थे, जिनकी जांच में सभी आरोप झूठे साबित हुए। लेकिन सिंघानिया परिवार के लिए यह तो बस शुरुआत थी। शादी के कुछ महीने बाद ही रूचि शर्मा ने अपने पति नितिन, सौतेले बेटे, कैंसर पीड़ित ससुर, सौतेली मां, बहन और दामाद तक पर रेप और उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा दिया।

READ MORE: डॉक्टरों पर महिला नर्सिंग ऑफिसर से छेड़छाड़ का आरोप: चैंबर में हाथ पकड़कर शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाव, SC-ST एक्ट तहत FIR दर्ज   

जांच में सभी आरोप फर्जी पाए गए और 2022 में ही एफआईआर से नितिन के आलावा सारे नाम हटा दिए गए — मगर इसके बाद जो हुआ उसने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया। दीपावली से ठीक पहले रूचि शर्मा अचानक पीछे के दरवाजे से इंदौर के शांति निकेतन वाले घर में घुस आई और खुद को घर की मालकिन बताते हुए आधे हिस्से पर हक जताने लगी। संपत्ति की मांग और धमकियों के डर से कैंसर से जूझ रहे ससुर को अपना ही घर छोड़ना पड़ा, क्योंकि उन्हें डर था कि बहू फिर से झूठे केस में फंसा देगी। घर में अब अकेली रह गई नितिन की मां ने बताया कि रूचि शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया और लगातार प्रताड़ना दी जा रही है। परिवार का कहना है कि रूचि शर्मा लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर हमें बदनाम कर रही है और पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

पहले पति को भी 14 लाख रुपए लेकर दिया था तलाक

रूचि शर्मा ने अपने पहले पति को भी इसी तरह ब्लैकमेल कर प्रताड़ित किया और उसके बाद उसके बड़े भाई से 13 लाख रुपए लेकर मामले को रफा दफा कर दिया। दहेज प्रताड़ना का झूठा केस पहले पति पर लगाया था और उसके बाद उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसे देश छोड़कर विदेश जाना पड़ा और उसे पूरे मामले में पहले पति के भाई ने जो लिखा पड़ी की है वह भी lalluram.com के पास मौजूद है। महिला पर पहले भी 60 से 70 लाख रुपये के गहनों की चोरी का केस लसूड़िया थाने में दर्ज है। 

रोते हुए बुजुर्ग मां ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से लगाई न्याय की गुहार 

“हमें इस ब्लैकमेलर बहू रूचि शर्मा से बचाइए, नहीं तो हम जहर खाकर जान दे देंगे। हमें डर है कि कहीं वो हमें ही जहर देकर हमारी मौत को आत्महत्या साबित न कर दे।”अब यह मामला इंदौर पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय दोनों के संज्ञान में है। पूरा शहर देख रहा है कि प्रशासन इस “ब्लैकमेलर बहू श्रुति शर्मा” और “प्रताड़ित परिवार” की इस दर्दनाक कहानी पर क्या कार्रवाई करता है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H