एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) इन दिनों चर्चा में आ गई हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में दिख रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा- आप लोग शादी में नहीं आ पाए, मिठाई जरुर खाकर जाइएगा.

महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का वीडियो वायरल
बता दें कि इस वीडियो के सामने आते ही लोगों को लग रहा है कि महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) की शादी हो गई है. वीडियो में एक्ट्रेस ने पिंक साड़ी पहन रखा है और सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा है. हैवी जूलरी और चूड़ियों के साथ उन्होंने अपने पूरे दुल्हन के लुक को कंप्लिट किया है. वहीं, एक्टर की बात करें तो उन्होंने कुर्ता पायजामा के साथ नेहरू जैकेट पहन रखा है.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
हालांकि, हम आपको क्लियर कर दें कि दोनों की शादी नहीं हुई है. दरअसल, ये एक पब्लिसिटी स्टंट है. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) अपनी अपकमिंग फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी के लिए प्रमोशनल वीडियो बनवाया था. इस फिल्म को सिद्धांत राज बना रहे हैं. फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की पर्सनल लाइफ
बता दें कि महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी किया था. उन्होंने 2007 में बेटी का वेलकम किया. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने तलाक ले लिया. वहीं संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने दो बार शादी कर लिया है. उन्होंने पहली शादी रोशनी अचरेजा संग शादी की. उन्हें इस शादी से एक बेटा है. लेकिन ये शादी चली नहीं. फिर संजय ने किरण मिश्रा के साथ दूसरी शादी किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

